श्री विकास देबनाथ जी ने UNIX और LINUX सिस्टम इंजीनियर के रूप में अपना करियर शुरू किया, लेकिन जल्द ही 1995 में KV IT-Solutions की शुरुआत की। पिछले 26 वर्षों में, उन्होंने कुछ प्रमुख नामों सहित कई उद्यमों के लिए Open Source Solutions बनाने के लिए विभिन्न लिनक्स वितरणों का उपयोग किया हैं। Such as Indian Railways, Metro Tyre, Videocon Industries, OYO Rooms, TDI Group and AXA-Assistance.
विकास जी के पास CentOS, RedHat Enterprise Linux, SUSE Linux Enterprise Server और Ubuntu के साथ पेशेवर अनुभव है। वह सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर हैं और CNE, CCNA, MTCNA और RHCE प्रमाणित इंजीनियर भी हैं।
2010 में, विकास जी ने छात्रों को औद्योगिक लिनक्स (Industrial Linux) में गहन ज्ञान के साथ प्रशिक्षण देना शुरू किया। उन्होंने Open-source Technologies को बढ़ावा देने के लिए OPEN PATH नाम से एक संगठन की स्थापना की, वह Theory और Practical के बीच की खाई को पाटता है और अपने छात्रों को एक जीवंत वातावरण (Live Scenario) में काम करने का अवसर प्रदान करता है, जो उनके आत्मविश्वास को बढ़ाता है और उन्हें नौकरी के लिए तैयार करता है। उनके छात्रों को पहले से ही HCL, Zimbra, Infosys, Wipro, Payu, Paytm, Cybage, Cognizant, आदि जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में कार्य कर रहे है|
LINUX ऑपरेटिंग सिस्टम की शक्ति की उपयोग कैसे किया जाए इसको सीखने मे उनको महारत हासिल है। LINUX मे उनको अच्छा ज्ञान है, उनका पढ़ाने का तरीका बहुत ही सरल और प्रभावकारी हैं।